ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमुख्यमंत्री ने मधेपुरा डीएम को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने मधेपुरा डीएम को किया सम्मानित

कुशल युवाओं को जीएसटी का प्रशिक्षण दिलाने पहल के मामले में डीएम मो. सोहैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया। पटना में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम ने मधेपुरा डीएम की इस पहल की सराहना भी...

मुख्यमंत्री ने मधेपुरा डीएम को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 16 Jul 2017 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशल युवाओं को जीएसटी का प्रशिक्षण दिलाने पहल के मामले में डीएम मो. सोहैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया। पटना में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम ने मधेपुरा डीएम की इस पहल की सराहना भी की। मुख्यमंत्री द्वारा अन्य जिलों में भी इसी प्रकार कुशल युवाओं को जीएसटी प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश जारी किया गया। जानकारी हो कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित 90 युवाओं को शीघ्र रोजगार उपलब्ध कराने के लिये वाणिज्य कर अधिकारी के सहयोग से जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर निर्धारण) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया। सभी प्रशिक्षित युवाओं की सूची वाणिज्य कर के वेबसाइट पर देने के बाद स्थानीय व्यवसायी भी उनकी सेवा लेने की तत्परता दिखायी। डीएम के इस पहल की जानकारी जब मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने डीएम मो. सोहैल को सम्मानित कर अन्य जिलों में भी इसी प्रकार कुशल युवाओं को जीएसटी प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश जारी कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें