जमुई : 17 सितंबर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान : डीएम
जमुई में जिला पदाधिकारी श्री नवीन की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान की बैठक हुई। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामूहिक...

जमुई। जिला पदाधिकारी जमुई श्री नवीन की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित सभा कक्ष में स्वच्छता ही सेवा 2025 के अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान को लेकर अधिकारियों से कहा कि सामूहिक प्रयासों से स्वच्छ एवं हरित समाज को बढ़ावा देने पर जोर दिया l उन्होंने नगर परिषद जमुई के कार्यपालक पदाधिकारी को शहरों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से नगर निकायों के माध्यम से निरंतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया l इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा—2025 अभियान” का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, समाज में सफाई को एक आदत के रूप में विकसित करना तथा संपूर्ण स्वच्छता की दिशा में सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि शहरों एवं गांवों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु इस अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप दें, ताकि इसका वास्तविक लाभ समाज को मिल सके। इस अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम संचालित होंगे l स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत कई गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इनमें प्रमुख कार्यक्रम निम्नवत हैं—सार्वजनिक स्थलों की सफाई यथा पार्क, सड़क, बाजार, तालाब एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही सभी सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया जाएगा तथा उनके सक्रिय सहयोग को सुनिश्चित किया जाएगा। विभिन्न स्थलों की पहचान कर वहां विशेष सफाई कार्य किया जाएगा। इसमें जीविका, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि वे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएँ। विशेषकर समुदाय आधारित संगठनों की बैठकों में शौचालय का नियमित उपयोग, हाथ धुलाई की आदत, गीला-सूखा कचरा अलग करना, घरेलू धूसर जल का सुरक्षित निष्पादन तथा उपयोगिता शुल्क भुगतान जैसी स्वच्छता आदतों पर चर्चा कराई जाएगी। साथ ही, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मी अभियान में पूर्ण सक्रियता और तत्परता से योगदान दें। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान स्वच्छ व हरित त्यौहार मनाने की परंपरा को बढ़ावा दिया जाएगा। नवरात्र पूजा पंडालों, मंदिरों, मेला परिसर एवं अन्य धार्मिक-सामाजिक आयोजनों में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर पूर्ण रोकथाम की जाएगी। पूजा समितियों एवं आयोजनकर्ताओं को प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने उत्सवों को स्वच्छ, हरित एवं कचरा विहीन आयोजन के रूप में संपन्न करें। यह विशेष पहल दीपावली एवं छठ महापर्व तक विस्तारित की जाएगी, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को जोड़ा जा सके। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सभी नागरिकों का सामाजिक दायित्व है। यदि हम सामूहिक रूप से जागरूक होकर कार्य करें तो स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने स्तर पर अभियान को गति दें तथा नागरिकों को इसके लिए प्रेरित करें। “स्वच्छता ही सेवा 2025” केवल सफाई अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली में बदलाव लाने का एक महाअभियान है। जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों एवं आम जन की सहभागिता से यह अभियान निश्चित रूप से जन-जन तक पहुँचेगा और स्वच्छ भारत मिशन को नई गति एवं दिशा प्रदान करेगा। मौके पर अपर समाहर्ता जमुई, उप विकास आयुक्त जमुई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता जमुई , सिविल सर्जन जमुई समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




