नागरिक विकास समिति ने लगाया सेवा शिविर
भागलपुर। वरीय संवाददाता नागरिक विकास समिति दक्षिण क्षेत्र की ओर से पुरैनी बाजार में...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 01 Aug 2022 12:32 AM
भागलपुर। वरीय संवाददाता
नागरिक विकास समिति दक्षिण क्षेत्र की ओर से पुरैनी बाजार में कांवरियों की सेवा की गयी। उनके बीच जल व मिठाई का वितरण किया गया। कृष्णा साह की अगुवाई में यह सेवा शिविर लगाया गया था। मौके पर सत्यनारायण प्रसाद, राकेश रंजन केशरी, संतोष कुमार, अंजनी देवी, डॉ. सविता साह, दिव्या केशरी आदि मौजूद थे।