नागरिक विकास समिति की बैठक में चिकित्सा कैंप एवं पर्यावरण संरक्षण पर हुई चर्चा
भागलपुर में नागरिक विकास समिति की बैठक हुई, जिसमें डॉ. नीलमा राजहंस ने अध्यक्षता की। समिति ने रविवार को खिरीबांध में कांवरियों के लिए सेवा शिविर आयोजित करने और बरसात के मौसम में पौधरोपण करने की योजना...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नागरिक विकास समिति की बैठक शनिवार को पटल बाबू स्थित कार्यलय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. नीलमा राजहंस ने की। समिति की अध्यक्षा कृष्णा साह ने बताया कि कांवरियों की सेवा के लिए समिति द्वारा रविवार को खिरीबांध में बोल बम सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं डॉ. नीलमा राजहंस ने बताया कि बरसात के इस मौसम में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा। मौके पर समिति के सचिव सत्यनारायण प्रसाद, फरहा जुगनू, नरेश प्रसाद शाह, हरविंदर सिंह, नीरज जायसवाल, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार, रविंद्र ज्योति शंकर, आनंद श्रीवास्तव, राकेश कुमार झा, रत्ना गुप्ता, मीरा दयाल, विनोद ढांढानिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




