लखीसराय : विक्रमशिला एक्सप्रेस से मिला 11 वर्षीय बच्चा, सीडब्ल्यूसी को सौंपा गया
लखीसराय के किऊल स्टेशन पर 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते' के तहत एक 11 वर्षीय बच्चा सुरक्षित बरामद किया गया। बच्चा विक्रमशिला एक्सप्रेस में अकेला पाया गया था और वह अपनी मां से नाराज होकर दादी के पास दिल्ली जा...

लखीसराय । एक प्रतिनिधि पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल स्टेशन पर शुक्रवार को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक बच्चा सुरक्षित बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को रेल मदद पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस के कोच संख्या B2 की सीट संख्या 01 पर एक बच्चा अकेला बैठा हुआ है और दिल्ली की ओर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने किऊल स्टेशन पर पर उक्त कोच का निरीक्षण किया। इस दौरान सीट संख्या 01 पर एक 11 वर्षीय बच्चा अकेला मिला। पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि उसका नाम ऋषभ कुमार है, पिता का नाम अंगद कुमार है और वह ग्राम मसूदन, थाना अभयपुर, जिला लखीसराय का निवासी है।
उसने बताया कि मां द्वारा पढ़ाई को लेकर पिटाई करने से नाराज होकर वह गुस्से में अपने दादी के पास दिल्ली जा रहा था। बच्चे ने किसी परिजन का संपर्क नंबर नहीं बताया। तत्पश्चात, उसे सुरक्षित रखते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए बाल कल्याण समिति लखीसराय को सुपुर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




