ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरछठ व्रतियों ने शुरू की महापर्व की तैयारी

छठ व्रतियों ने शुरू की महापर्व की तैयारी

चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व को लेकर शुक्रवार से ही माहौल भक्तिमय होने लगा है। बड़ी संख्सा में छठ व्रतियों ने गंगा स्नान कर पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर...

छठ व्रतियों ने शुरू की महापर्व की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 09 Nov 2018 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व को लेकर शुक्रवार से ही माहौल भक्तिमय होने लगा है। बड़ी संख्सा में छठ व्रतियों ने गंगा स्नान कर पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी।

छठ व्रतियों ने बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी की। सूप 70 से 100 रुपये प्रति पीस, छोटी टोकरी 120 से 150 रुपये पीस, बड़ी टोकरी 200-250 रुपये पीस, नारियल 35-50 रुपये पीस, टाभा नींबू 15-20 रुपये पीस बिक्री हो रही है।

सूप तिलकामांझी चौक से जीरो माइल जानेवाले रास्ते में सड़क किनारे, उल्टा पुल के नीचे मुख्य रूप से मिल रहा है। नारियल, सहित अन्य फल बाजार में कई जगहों पर उपलब्ध है।

ज्यादातर छठव्रती व उनके परिवार के सदस्य शुक्रवार को सेव, संतरा, अनार आदि का सिर्फ भाव (रेट) पता करते दिखे। रविवार से छठ के बाजार में तेजी आने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें