बरमसिया में छह दिवसीय बधना शुरू
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बरमसिया गांव में आदिवासी समुदाय का छह दिवसीय बधना पर्व
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 21 Jan 2025 02:53 AM
प्रखंड के बरमसिया गांव में आदिवासी समुदाय का छह दिवसीय बधना पर्व धूमधाम से शुरू हो गया। इस अवसर पर लोगों ने बूढ़ाथान में पारंपरिक तरीके से नाच गाकर धूमधाम से पूजा की और आमंत्रण दिया। जिसका नेतृत्व गांव के प्रधान किस्कू और छोटे प्रधान हांसदा ने किया। जबकि वार्ड नंबर सात के वार्ड सदस्य बैजू सोरेन ने बताया कि पर्व नए फसल धान कटनी को लेकर मनाया जाता है। हम यह पर्व छह दिन मनाएंगे। जिसका शुभारंभ सोमवार को किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।