हर्षोल्लास के साथ मनाया पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन
शहर के विभिन्न मोहल्लों से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी जुलूस-ए-मोहम्मदी में बच्चों और युवाओं में दिखा उत्साह

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पैगंबर मोहम्मद साहब का यौम-ए-पैदाइश (जन्मदिन) शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मुस्लिम मोहल्ले जैसे शाहजंगी, बरहपुरा, तातारपुर, हबीबपुर, भीखनपुर, इशाकचक, मोजाहिदपुर, हुसैनपुर, कबीरपुर, मौलानाचक, खंजरपुर, सराय आदि से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जो नातिया कलामों की गूंज के बीच खानकाह-ए-शहबाजिया पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस सुबह 10:30 बजे के आसपास तातारपुर चौक से होते हुए आगे बढ़ा और दोपहर 12 बजे खानकाह-ए-शहबाजिया में सज्जादानशीं सैयद शाह इंतिखाब आलम शहबाजी ने अमन, शांति, भाईचारा और तरक्की की दुआ मांगी। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। जुलूस में बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
जगह-जगह से निकले जुलूस में नातिया कलाम पेश किए गए और नबी की आमद पर नारों से माहौल गूंजता रहा। इस मौके पर कई मोहल्लों से निकली झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनीं। इनमें विशेष रूप से काबा शरीफ की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। वहीं जुलूस में शामिल लोगों ने हरे झंडों के साथ-साथ तिरंगा लहराकर वतन परस्ती का भी पैगाम दिया। बच्चों में भी दिखा खासा उत्साह बारहवीं शरीफ पर छोटे-छोटे बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चे सिर पर हरे पग बांधकर जुलूस में नारे लगाते नजर आए। कई बच्चे अपने पिता या परिजनों के साथ खानकाह-ए-शहबाजिया पहुंचे और दुआ में शामिल हुए। जुलूस और धार्मिक कार्यक्रम के बीच बच्चों ने मेले का भी खूब आनंद उठाया। खानकाह-ए-शहबाजिया परिसर के बाहर लगे चाट-आइसक्रिम के स्टॉल पर बच्चों की भीड़ लगी रही, जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। खानकाह-ए-शहबाजिया में मुए-ए-मुबारक की जियारत बारहवीं शरीफ पर शुक्रवार को खानकाह-ए-शहबाजिया में इशा की नमाज के बाद पैगंबर मोहम्मद साहब के मुए-ए-मुबारक (दाढ़ी शरीफ के बाल) और गिलाफ-ए-काबा की जियारत कराई गई। इससे पहले खानकाह परिसर स्थित नक्श-ए-कदम रसूल की गुस्ल कराई गई। ये सारे आयोजन कार्य सज्जादानशीं सैयद शाह इंतिखाब आलम शहबाजी द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय आयोजन का समापन्न सलाम और दुआओं के साथ हुआ। इस मौके पर खानकाह परिवार से जुड़े तमाम लोग, मुफ्ती फारूक आलम अशरफी समेत बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




