ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरलायंस क्लब आफ भागलपुर का स्थापना दिवस मना

लायंस क्लब आफ भागलपुर का स्थापना दिवस मना

भागलपुर, वरीय संवाददाता लायंस क्लब आफ भागलपुर रायल का 13वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। इस मौके पर पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पाल लायन अनुपम सिंघानियां...

लायंस क्लब आफ भागलपुर का स्थापना दिवस मना
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 09 Jul 2017 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता लायंस क्लब आफ भागलपुर रायल का 13वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। इस मौके पर पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पाल लायन अनुपम सिंघानियां थीं। इस मौके पर लायंस क्लब आफ भागलपुर रायल की नई टीम भी बनी। नए टीम की घोषणा पूर्व जिलापाल लायन डॉ नंदा गर्ग ने की। नई टीम में सुनील सर्राफ को अध्यक्ष, सचिव प्रशांत सुचाती, कोषाध्यक्ष आनंद साहा बनाया गया है। पूर्व जिला पाल प्रसून जायसवाल ने क्लब के जुड़े नए सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में भागलपुर के अलावा कटिहार से भी लायंस क्लब के सदस्य आए थे। कार्यक्रम को अमिताभ चौधरी, दाल चंद, कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब आफ भागलपुर रायल के नए सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो गया होगा और वह संस्था के सिद्धांतों के अनुरूप काम करेंगे। इस मौके पर ब्रजेश अग्रवाल, सुनील झुनझुनवाला, अभिषेक बाजोरिया, अमित साह, अविनाश साह, विशाल बाजोरिया आदि मौजूद रहे। अमन के रंग का आयोजन भागलपुर। पीस सेंटर परिधि की तरफ से रविवार को घंटाघर चौक पर अमन के रंग कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर देश में होने वाली साम्प्रदायिक हिंसा, जातीय उन्माद का विरोध किया गया। कार्यक्रम में अमन और देश की बहुरंगी संस्कृति पर चित्र बनाकर संदेश दिया गया। इस मौके कविता पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में संस्था के उदय, मधेपुरा विवि के प्रतिकुलपति डॉ फारुख अली, डॉ जयंत जलद, राम लखन सिंह, राहुल, मानस, संतोष, चित्रसेन, तन्मय, पीएन यादव आदि मौजूद रहे। बुनकर संघर्ष समिति की बैठक भागलपुर। बुनकर संघर्ष समिति की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्ष्ता नजाहत हुसैन ने की। बैठक में बुनकरों की बिजली समस्या पर चिंता जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि बिजली की आपूर्ति बहुत कम है। जो भी बिजली मिलती है उसमें वोल्टेज बहुत कम मिलता है। पावरलूम बंद हैं। बुनकरों ने जीएसटी का भी विरोध किया। इस मौके पर जियाउर रहमान, गोपाल प्रसाद, जुम्मन अंसारी, आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें