स्वं वाजपेयी का बिहपुर से और बहुत लगाव था ईं शैलेंद्र जन्मोत्सव पर याद किए पुर्व पीएम स्वं वाजपेयी
बिहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती भव्य समारोह के साथ मनाई गई। भाजपा के द्वारा एनडीए कार्यालय पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि अनिल ठाकुर और विधायक ई.शैलेंद्र ने अटल...

बिहपुर, संवाद सूत्र। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती बिहपुर प्रखंड भाजपा के द्वारा एनडीए कार्यालय बिहपुर में सामारोह पूर्वक मनायी गयी। वहीं वाजपेयी के जीवन पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का भी शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर और क्षेत्रीय विधायक ई.शैलेंद्र समेत कई नेताओं ने अटल जी के चित्र पर फूल चढ़ाए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद व संचालन प्रो.गौतम ने किया। विधायक ई.शैलेंद्र ने कहा कि स्व.वाजपेयी का बिहपुर विस से काफी जुड़ाव था। उन्होंने 90 के दशक में बिहपुर में सभा व नारायणपुर में काफी दिनों तक प्रवास भी किया था। कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप सहित सभी मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।