भयमुक्त होकर कार्यस्थल पर डटे रहें सभी अभियंता, आपकी सुरक्षा करेंगे : आईजी
डॉ. एम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती पर 58वां अभियन्ता दिवस समारोह मनाया गया भागलपुर,

भागलपुर, वरीय संवाददाता। अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति भागलपुर की ओर से सोमवार को संयुक्त भवन परिसर में डॉ. एम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती पर 58वां अभियन्ता दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन आईजी इंजीनियर विवेक कुमार, समिति के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर गंगाधर प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता इंजीनियर ओम प्रकाश मिश्र व कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक इंजीनियर दिनेश प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी ने कहा कि विकास कार्य की कल्पना भी अभियंताओं के पूर्ण समर्पण के बिना असंभव है। जिला एवं राज्य के सम्यक विकास में अभियंता बंधु कार्य स्थल पर निर्भिक होकर डटे रहें।
हमारी सुरक्षा व्यवस्था आपके साथ है। इंजीनियर गंगाधर प्रसाद सिंह ने डॉ विश्वेश्वरैया के प्रति सम्मान प्रकट किया। इंजीनियर ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि विगत 33 वर्षों से अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति के सदस्यों ने संगठन को आगे बढ़ाया है। समिति के संयोजक इंजीनियर पीसी मिश्र ने डॉ विश्वेश्वरैया से प्रेरणा लेने की अपील की। वहीं समिति के संरक्षक इंजीनियर कृष्णानंद प्रसाद ने विश्वेश्वरैया के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उद्घाटन सत्र के बाद शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आकाशवाणी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




