साथी परियोजना के लाभ के लिए होगा प्रचार-प्रसार
भागलपुर, वरीय संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 'साथी' परियोजना का संचालन किया है। इस परियोजना के तहत छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी...

भागलपुर, वरीय संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित साथी (सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर इंट्रेंस एग्जामिनेशन) परियोजना का बच्चों को लाभ दिलाने का स्कूलों को निर्देश दिया गया है। इसको लेकर बोर्ड की अकादमिक निदेशक डॉ. प्रज्ञा एम सिंह ने संबद्ध सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को इस परियोजना का प्रचार-प्रसार कराने को कहा है। उन्होंने कहा है कि साथी परियोजना के तहत 11वीं और 12वीं के बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग-अलग भारतीय भाषाओं में वीडियो व आईआईटी कानपुर व एम्स के कुशल मार्गदर्शकों की टीम उपलब्ध है। इस लाभ ज्यादा से ज्यादा बच्चों को मिले, इसको लेकर इस संसाधन का उपयोग करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।