Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCBSE Conducts Prospective Resource Person Program Discussing National Education Policy 2020

नवयुग विद्यालय में ‘प्रोस्पेक्टिव रिसोर्स पर्सन‘ कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा, बच्चों की पढ़ाई को 5 3 3 4 संरचना पर जोर प्रौद्योगिकी

नवयुग विद्यालय में ‘प्रोस्पेक्टिव रिसोर्स पर्सन‘ कार्यक्रम का आयोजन
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 31 Aug 2024 07:54 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नवयुग विद्यालय के सभागार में सीबीएसई की ओर से प्रोस्पेक्टिव रिसोर्स पर्सन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020' पर चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करना, तीन से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए 5 3 3 4 संरचना के साथ शिक्षण सहित पाठ्यक्रम में परिवर्तन व इसके शिक्षा में सार्वजनिक निवेश बढ़ाने, प्रौद्योगिकी के उपयोग को मजबूत करने और व्यावसायिक तथा वयस्क शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने की बात कही गई। मौके पर कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन की भूमिका में बाल भारती विद्यालय नवगछिया के प्राचार्य नवनीत सिंह व बीडी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सौरभ गुंजन शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से किया गया।

बिहार-झारखंड के सैकड़ों स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक शामिल हुए

कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में बिहार एवं झारखंड के कई स्कूलों के प्राचार्य एवं वरीय शिक्षक शामिल हुए। इनमें रांची, बोकारो, हजारीबाग, गोड्डा, जमशेदपुर, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर व सीतामढ़ी सहित कई जिलों के शिक्षक रिसोर्स पर्सन बनने के लिए इस प्रशिक्षण सत्र में मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्रा व दोनों रिसोर्स पर्सन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा गणेश वंदना के साथ आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें