कटिहार: सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर परिधि में 4 अप्रैल तक धारा 144 लागू
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के छह परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा विगत

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के छह परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा विगत 15 फरवरी से आयोजित की जा रही है। कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चन्द्र चौधरी ने आगामी 4 अप्रैल तक केंद्र के दो सौ मीटर परिधि में धारा 144 लागू किया है। जिसके कारण चार से अधिक लोग एक जगह मजमा नहीं लगा सकते हैं।सदर एसडीओ द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि परीक्षा केंद्र पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक धारा 144 लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले में स्काटिश पब्लिक स्कूल, कर्नल एकेडमी, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, न्यू पैटर्न स्कूल एवं रामकृष्ण मिशन विद्या मंदिर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।