Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCattle Smuggling Incident in West Bengal Truck Overturns Eight Cattle Die

कटिहार: 38 मवेशी से लदा ट्रक पलटी आठ मवेशी की हुई मौत

बारसोई निज प्रतिनिधि रविवार को सुबह 4:00 ग्वालटोली पश्चिम बंगाल के कुसीदा मुख्य सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 3 Aug 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: 38 मवेशी से लदा ट्रक पलटी आठ मवेशी की हुई मौत

बारसोई निज प्रतिनिधि रविवार को सुबह 4:00 ग्वालटोली पश्चिम बंगाल के कुसीदा मुख्य सड़क में पश्चिम बंगाल से पशु तस्कर 38 मवेशी से लदा ट्रक पश्चिम बंगाल मालदा ले जा रही थीं। रोकताहार के पास मवेशी से लदे ट्रक पलटी जिसमें घटनास्थल पर ही आठ मवेशी की हुई मौत। बता दे की पश्चिम बंगाल से पशु तस्कर ट्रक से लदे मवेशी को लेकर बारसोई अनुमंडल के रास्ते होकर थाना के कई चेक पोस्ट पर होकर दोबारा पश्चिम बंगाल आसानी से पार करते हैं। लेकिन पुलिस द्वारा ना ही पशु तस्कर को रोकी जाती हैं। इतना ही नहीं स्थानीय ग्रामीण द्वारा आबादपुर पुलिस को सूचना देने के बाद भी घटना के छः घंटे बाद घटना स्थल नहीं पहुंची।

तथा मरे हुए आठ मवेशी को लेकर तस्कर पश्चिम बंगाल की ओर रवाना हो गया। इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण मोहम्मद सिराज, मोहम्मद रहमान, ने कहा कि सुबह के 4:00 यह घटना घटी है। सड़क छोटी एव जर्जर रहने के कारण मवेशी से लदा ट्रक पलट गई है। नहीं तो आसानी से मवेशी तस्कर पश्चिम बंगाल पहुंच जाता। यह घटना पश्चिम बंगाल से 2 किलोमीटर दूरी पर है। घटना के 6 घंटा हो चुके है। लेकिन आबादपुर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। इससे यह समझ सकते हैं कि पशु तस्कर से आबादपुर पुलिस मिली हुई है। जिसके चलते बे खोफ होकर अपना कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर तरुण कुमार तरुणेश ने कहा कि सभी तुरंत सूचना मिली है । आबादपुर पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है