Captain Calling Premium League T-10 Cricket Match Launches with Khariak Team s Dominance दो खबर.....टी-10 मैच में खरीक की टीम ने चापर को 158 रनों से हराया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCaptain Calling Premium League T-10 Cricket Match Launches with Khariak Team s Dominance

दो खबर.....टी-10 मैच में खरीक की टीम ने चापर को 158 रनों से हराया

नवगछिया, निज संवाददाता। इंटर स्कूल खरीक के मैदान पर रविवार को कैप्टन कॉलिंग प्रीमियम लीग

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 30 Dec 2024 01:09 AM
share Share
Follow Us on
दो खबर.....टी-10 मैच में खरीक की टीम ने चापर को 158 रनों से हराया

इंटर स्कूल खरीक के मैदान पर रविवार को कैप्टन कॉलिंग प्रीमियम लीग टी-10 क्रिकेट मैच का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन डॉ. आलोक, आजाद अंसारी, अंसार अंसारी, अतहर आलम ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मैच वाईसीसी खरीक और चापर की टीम के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खरीक की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 232 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें भोपाली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 153 रनों का योगदान दिया और नवाद रहे। जबकि, पुरषोत्तम ने 40 रनों का योगदान दिया। वहीं, जवाब में उतरी चापर की टीम मात्र 74 रनों पर ही सिमट गई और 158 रनों से मैच हार गई। आयोजन कमेटी द्वारा भोपाली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं, आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी और द्वितीय पुरस्कार में 21 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी दी जाएगी।

--------------------------------------------------

बिहपुर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करें सरकार : अरुण यादव

राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहपुर के भाजपा विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र जिस तरह लगातार घृणित, उन्मादी और बेतुका बयान दे रहे हैं, उससे कभी भी सामुदायिक उन्माद उत्पन्न हो सकता है। इसलिए, अगर नीतीश सरकार तुरंत बिहपुर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करें। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में विधायक राजद एवं एक खास समुदाय के खिलाफ लोगों को घृणित भाषा का प्रयोग कर भड़का रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।