ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरडस्टबिन खरीदने का टेंडर रद्द, कार्य पूरा होने में होगी देरी

डस्टबिन खरीदने का टेंडर रद्द, कार्य पूरा होने में होगी देरी

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत 30 जून तक सभी घरों में दो-दो डस्टबिन उपलब्ध कराने का कार्य पूरा होना मुश्किल है। डस्टबिन खरीद का टेंडर रद्द कर दिया गया है। नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि प्रत्येक...

डस्टबिन खरीदने का टेंडर रद्द, कार्य पूरा होने में होगी देरी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 18 Jun 2019 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत 30 जून तक सभी घरों में दो-दो डस्टबिन उपलब्ध कराने के कार्य में देरी हो सकती है। डस्टबिन खरीद का टेंडर रद्द कर दिया गया है।

नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि प्रत्येक डस्टबिन के लिए वेंडर ने 219 रुपये का रेट दे दिया था, जो ज्यादा है। इस वजह से टेंडर को रद्द कर दिया गया है। अब फिर से इसके लिए टेंडर किया जाएगा। गौरतलब है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के बाद राज्य के मुख्य सचिव ने भागलपुर सहित सभी नगर निकायों को अपने क्षेत्र में 30 जून तक सभी घरों में गीला एवं सूखा कचरा के लिए दो-दो डस्टबिन उपलब्ध कराने और विभिन्न वार्ड में कम्पोस्ट पिट बनाने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें