बसों का परिचालन कम होने से यात्री रहे परेशान
मंगलवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद सोमवार रात तक लौटने लगी हैं बसें

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रोडवेज समेत अन्य प्राइवेट बसों का परिचालन सोमवार को नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, पूर्णिया के शीशाबाड़ी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रोडवेज और सरकारी बसों को एक दिन पहले ही ले लिया गया था। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए पीपी मोड वाली कुछ बसों का परिचालन किया गया था। जिसमें काफी भीड़ दिख रही थी। इस वजह से भागलपुर-पूर्णिया रूट के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई ऐसे यात्री भी दिखे जो पैदल ही जा रहे थे। भागलपुर के तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम के डिपो में सन्नाटा पसरा हुआ था।
यहां अन्य दिनों में सुबह से लेकर देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहता था। दो घंटे बाद भी नहीं मिली बस आवश्यक काम से जाने वाले यात्री छोटी-छोटी गाड़ी का सहारा लेकर गंतव्य तक जा रहे थे। पूर्णिया जाने के लिए भागलपुर जीरोमाइल में बस का इंतजार कर रही कौशल्या देवी ने बताया कि दो घंटे से बस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एक भी नहीं आई है। बस के नहीं चलने के कारण ऑटो और टोटो वालों की बल्ले-बल्ले थी। छोटी गाड़ी वाले मनमाने तरीके से भाड़ा लेकर जा रहे थे। सरकारी से लेकर प्राइवेट बसों के नहीं चलने का नतीजा था कि सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से गंतव्य तक गए। लेकिन जिस रूट में ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा है। वहां के लोगों को एकमात्र सहारा छोटी गाड़ी ही थी। कोट सोमवार की देर रात तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में गयी बसों के लौटने की संभावना है। मंगलवार से स्थिति सामान्य हो जाएगी। यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कुछ पीपी मोड वाली बसों का संचालन किया गया। - अमित कुमार श्यामला, अधीक्षक, पथ परिवहन डिपो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




