भुवालपुर एफसी को रौंद फाइनल में पहुंचा बुनिल दा फुटबॉल एकेडमी
फोटो है : सेमीफाइनल में भुवालपुर एफसी को 6-0 से हराया आज बांका और
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड में आयोजित बुनिल दा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बुनिल दा फुटबॉल एकेडमी की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई। शनिवार को एकेडमी और भुवालपुर एफसी टीम के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मुकाबले में एकेडमी ने भुवालपुर को 6-0 से रौंद दिया। एकेडमी की तरफ से 3 गोल महादेव, 2 गोल प्रिंस और 1 गोल सनोत ने किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब लोरेंस टुडू को दिया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच बांका फुटबॉल क्लब और खगड़िया के बीच होगा।
फुटबॉल संघ कार्यालय सचिव असर आलम अच्छू ने बताया कि पहले सेमीफाइनल मैच के निर्णायक की भूमिका में उपेंद्र मंडल, बल्लू कुमार, अभय कुमार और मनोज मंडल थे। मैच का उद्घाटन भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर फारूक आजम, नसर आलम, सादिक हसन, डॉ. विवेक कुमार, फैसल, मीनू दा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।