ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरछींट मकंदपुर के पास ब्रह्मपुत्र मेल से भैंसा कटा, टली दुर्घटना

छींट मकंदपुर के पास ब्रह्मपुत्र मेल से भैंसा कटा, टली दुर्घटना

रात पौने नौ बजे तक उाउन लाइन पर परिचालन बाधित अप लाइन से परिचालन कराया

छींट मकंदपुर के पास ब्रह्मपुत्र मेल से भैंसा कटा, टली दुर्घटना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 15 Jun 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नाथनगर अकबरनगर स्टेशन के बीच छींट मकंदपुर के पास सोमवार की शाम को डाउन ब्रह्मपुत्र मेल से एक भैंसा कट गया। यह घटना शाम लगभग 7 बजे की है। इसके कारण रात पौने नौ बजे तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित था।

ब्रह्मपुत्र मेल से भैंसा कटने के बाद बड़ी दुर्घटना भी टल गई। क्योंकि ट्रेन स्पीड में थी और भैंसा आकर टकरा गया। गनीमत रही कि भैंसा ट्रेन में अटका नहीं। वरना ट्रेन डिरेल भी हो सकती थी। भैंसा कटने के बाद ब्रह्मपुत्र मेल के चालक ने नाथनगर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इसके बाद पीडब्ल्यूआई सेक्शन को सूचना दी गई। पीडब्ल्यूआई की टीम ने 7.20 बजे लाइन पेट्रोलिंग किया। इसके बाद अप लाइन को बाधा मुक्त घोषित किया गया। अप लाइन से ट्रेन परिचालन शुरू हो गया। घटना के बाद भागलपुर से सुल्तानगंज की ओर पहली ट्रेन वर्धमान पैसेंजर गुजरी। उधर डाउन लाइन में पेट्रोलिंग जारी थी। नाथनगर स्टेशन प्रबंधक के अनुसार अप लाइन से ट्रेन परिचालन शुरू करा दिया गया है। डाउन लाइन पर पीडब्ल्यूआई से सूचना मिलने के बाद ट्रेन परिचालन शुरू कराया जाएगा। बता दें कि नाथनगर से सुल्तानगंज के बीच भैंसा कटने के कई मामले पहले भी हुए हैं। इस बीच कई मवेशी ट्रेन की पटरियों पर विचरण करते दिखते हैं। खासकर बरसात के समय में मवेशी पालक किसान भैंसा को चरने के लिए पटरी किनारे छोड़ देते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका होती है। एक बार छींट मकंदपुर के पास ही भागलपुर-रांची एक्सप्रेस से भैंसा कट गया था। इस घटना में ट्रेन का तीन पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया था। मालगाड़ियों से तो कई बार भैंसा कटने का मामला सामने आया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें