एसटीपी के ट्रालय रन के लिए निरीक्षण
भागलपुर में एसटीपी के वेट ट्रायल रन के लिए बुडको को मिली औपबंधिक अनुमति के बाद, बुडको के अधिकारियों ने इसे पूरा करने की दिशा में तेजी दिखाई है। कार्यपालक अभियंता और अन्य अभियंताओं ने ड्रेनेज पाइपलाइन...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 28 Aug 2025 11:41 AM

भागलपुर। एसटीपी का वेट ट्रायल रन कराने के लिए मिली औपबंधिक अनुमति के बाद अब बुडको के पदाधिकारी इसे पूरा कराने की होड़ में हैं। बुडको के कार्यपालक अभियंता सहित सहायक अभियंता और कनीय अभियंता ने एसटीपी के प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों से एसटीपी में जुटे ड्रेनेज पाइपलाइन को भी जल्द से जल्द एसटीपी से जोड़ने का निर्देश दिया है। पाइपलाइन के जुड़ते ही ट्रायल रन की अगली कार्रवाई की जाएगी। इधर स्थायी एनओसी को लेकर भी बुडको ने कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




