बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स होगा आयोजित
भागलपुर में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों के लिए एक ब्रिज कोर्स आयोजित होगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के डीईओ को निर्देशित किया है कि वे 11 अगस्त 2023 से पहले...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिले में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स आयोजित होगा। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने भागलपुर सहित राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को निर्देशित किया है। निदेशालय ने बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों की सूची तीन दिनों के भीतर मांगी है। इस कोर्स का उद्देश्य शिक्षकों को प्राथमिक स्तर की शिक्षण व्यवस्थाओं में दक्ष बनाना है। जिन शिक्षकों की नियुक्ति 11 अगस्त 2023 की तारीख से पहले हुई है, उनकी सूची देनी है। इस लेकर डीईओ ने जिले के 16 प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




