ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरखगड़िया में भयावह हादसा, 3 आरपीएफ जवान समेत 5 की मौत

खगड़िया में भयावह हादसा, 3 आरपीएफ जवान समेत 5 की मौत

नेशनल हाईवे 31 पर दो अलग-अलग भयावह सड़क हादसे में तीन आरपीएफ पुलिस व एक महिला सहित पांच की मौत हो गई। वहीं आठ घायल हो गये। एनएन 31 पर पसराहा रेल ढाला के पास बुधवार को टैंकलॉरी व ऑटो की आमने-सामने की...

खगड़िया में भयावह हादसा, 3 आरपीएफ जवान समेत 5 की मौत
खगड़िया पसराहा। हिन्दुस्तान टीमWed, 21 Feb 2018 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल हाईवे 31 पर दो अलग-अलग भयावह सड़क हादसे में तीन आरपीएफ पुलिस व एक महिला सहित पांच की मौत हो गई। वहीं आठ घायल हो गये। एनएन 31 पर पसराहा रेल ढाला के पास बुधवार को टैंकलॉरी व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में तीन आरपीएफ जवान व ऑटो चालक की मौत हो गई। 

मृतकों में मानसी के आरपीएफ इंस्पेक्टर हेमंत लाल, एसआई भुवनेश्वर प्रसाद व सिपाही के अलावा ऑटो चालक कन्हैया यादव थे। इंस्पेक्टर हेमंत लाल जहानाबाद जिले के करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहर गांव के, एसआई भुवनेश्वर प्रसाद भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली गांव के थे जबकि और सिपाही चिन्टू कुमार मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल दरवाजा गीता बाबू रोड के रहनेवाले थे जबकि ऑटो चालक कन्हैया यादव मानसी के चकहुसैनी का था।

घटना उस वक्त हुई जब मानसी के आरपीएफ वाले बिजली तार चोरी के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी करने ऑटो से पसराहा रेल थाना जा रहे थे। जैसे ही ऑटो पसराहा केबिन के पास पहुंचा, खगड़िया की ओर आ रही एक टैंकलॉरी से भिड़ंत हो गई। इससे ऑटो के परखचे उड़ गये। सभी ऑटो सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टैंकलॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। हालांकि चालक भागने में सफल रहा।

इससे पूर्व बुधवार की सुबह महेशखूंट में एनएच 31 पर ट्रक व  ऑटो की सीधी टक्कर में 50 वर्षीया महिला की मौत हो गई। मृतका लाली देवी पसराहा थाना क्षेत्र के देवठा गांव के पुलकित शर्मा की पत्नी थी। घायलों में  खगड़िया इस्लामपुर के अकूल रज्जाक, शहरीना खातून, शमीमा खातून, पसराहा थाना क्षेत्र के  सोंडिहा निवासी नीतू देवी, दौलत देवी, अंजनी देवी, जयमंती देवी व महेशखूंट थाना क्षेत्र पकरैल निवासी खंतर साह शामिल हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो व ट्रक को जब्त कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें