साल भर बाद भी हबीबपुर बम विस्फोट ब्लाइंड केस
भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर में एक साल पहले हुए बम विस्फोट में आठ बच्चे जख्मी हुए थे। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 14 Sep 2025 12:37 PM

भागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर में हुआ बम विस्फोट लगभग साल भर बाद भी पुलिस के लिए ब्लाइंड केस बना हुआ है। पिछले साल एक अक्टूबर को हुए बम विस्फोट में वहां खेल रहे आठ बच्चे जख्मी हो गए थे। एक जख्मी बच्चे की मां के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई पर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस के लिए अभी तक केस ब्लाइंड है। बम कौन लेकर आया। बम विस्फोट किसे और क्यों किया, यह पता नहीं चल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




