खगड़िया : तीन दिनों से लापता युवक का नदी से शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
परबत्ता के गंगा घाट राका में शुक्रवार को 21 वर्षीय गुड्डू कुमार का शव बरामद हुआ। वह तीन दिन पहले घर से घास लाने निकला था और लापता हो गया था। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने...

परबत्ता, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गंगा घाट राका स्थित नदी से शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। शव बरामद होते ही ग्रामीणों के बीच अफरातफरी मच गई।I नदी से बरामद युवक के शव की पहचान सियादतपुर अगुवानी पंचायत के खानुआ राका गांव निवासी बौधी यादव के 21 वर्षीय तीन दिनों से लापता पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई है I घटना की सूचना मिलते ही एसआई अजय यादव आदि पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे I मौक़े पर शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया।
बताया जाता है कि नदी में एक युवक का शव सुबह में आसपास के लोगों ने देखा। शव मिलने की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग दौड़े भागे घटनास्थल पर पहुंचे। वहां लोगो के पहुंचते ही मृत युवक की पहचान गुड्डू कुमार के रुप में की गई। लापता गुड्डू का शव नदी से निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। जानकारी के मुताबिक अगुवानी पंचायत के खनुआ राका गांव निवासी बौधी यादव का पुत्र गुड्डू गत तीन दिन पूर्व घर के लोगो को घास लाने के लिए जाने की बात कहकर निकला था I जब शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई अता- पता नहीं चल सकाI उसकी मां मीना देवी ने अपने पुत्र के संबंध में सगे- संबंधियों से भी जानकारी ली, लेकिन कोई अता पता नहीं चला। तीसरे दिन शुक्रवावार की सुबह नदी से शव को बरामद हुआ I इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है I पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




