ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनिकाय चुनाव : 5520 मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की सूची जारी

निकाय चुनाव : 5520 मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की सूची जारी

भागलपुर। नगरपालिका चुनाव के लिए 12 और 13 दिसंबर को जिले के तीन प्रशिक्षण स्थल

निकाय चुनाव : 5520 मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की सूची जारी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 10 Dec 2022 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। नगरपालिका चुनाव के लिए 12 और 13 दिसंबर को जिले के तीन प्रशिक्षण स्थल पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें करीब 5520 मतदानकर्मियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। ट्रेनिंग लेने वालों में पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी ए, बी व सी के अलावा मतदान माइक्रो ऑबजर्वर, गश्ती दल दंडाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक माइक्रो ऑबजर्वर आदि शामिल हैं। प्रशिक्षण की व्यवस्था राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, जिला स्कूल और सीएमएस उच्च विद्यालय में की गई है। तीनों स्थलों के लिए नोडल पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें