सुपौल: 29 को सुपौल आएंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल 29 सितंबर को सुपौल आएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें उनके स्वागत के लिए बैनर और अन्य सामग्री लगाने पर विचार किया गया। यह उनका...
सुपौल ।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल 29 सितंबर को आएंगे। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बैठक जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें 29 सितंबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल के आगमन पर स्वागत करने पर विचार किया गया। उनका कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में दिन के 2 बजे होना सुनिश्चित हुआ है ।उनके स्वागत के निमित्त शहर में बैनर गेट एवं अन्य सामग्री लगाने पर विचार किया गया । प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार सुपौल आ रहे हैं। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषि देव ,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी, नप अध्यक्ष राघवेंद्र झा, जिला महामंत्री कुणाल ठाकुर, जिला मिडिया प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाठक, अशोक शर्मा, रंजू झा ,विनय भूषण सिंह, मो जहीर ,डॉक्टर शमशाद , श्याम पोद्दार ,दिनेश राम, जयंत मिश्रा ,सुमन चंद, गिरीश चंद ठाकुर आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।