
मुंगेर : भाजपा नगर मंडल की बैठक
संक्षेप: हवेली खड़गपुर में भाजपा नगर मंडल की बैठक शनिवार को सिंहपुर सामुदायिक भवन में हुई। मंडल अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी की अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि शंभू केशरी और रजनीश झा ने आगामी 23 जुलाई को तारापुर विधानसभा...
हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता शनिवार को नगर के सिंहपुर स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा नगर मंडल की बैठक मगर मंडल अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश परिषद सदस्य सह तारापुर विधानसभा संयोजक शंभू केशरी और जिला भाजपा मंत्री रजनीश झा विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में आगामी 23 जुलाई को तारापुर विधानसभा स्तरीय कार्यशाला को सफल बनाने को लेकर एवं पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी राय विमर्श किया गया। अपने संबोधन में प्रदेश परिषद सदस्य शंभू केशरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ एनडीए को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




