Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBJP Meeting in Katihar to Plan Successful Assembly Conference with Key Leaders
कटिहार : एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

कटिहार : एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

संक्षेप: कटिहार, एक संवाददाता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में

Mon, 25 Aug 2025 07:05 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

कटिहार, एक संवाददाता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में मिर्चाईबारी स्थित जिला अतिथि गृह में आगामी विधानसभा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए। जिला अध्यक्ष मनोज राय ने प्रदेश महामंत्री का अभीनंदन और स्वागत किया। वही राधा मोहन शर्मा ने प्रथम चरण के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में शामिल होने को लेकर विशेष चर्चा किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का सम्मेलन 28 अगस्त को बरारी विधानसभा का सम्मेलन एवं 30 अगस्त को कोड़ा विधानसभा में प्रथम चरण का सम्मेलन आयोजित की जाएगी । इस सम्मेलन को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का रूप दिया गया है । जिसमें एनडीए के सभी दल के कार्यकर्ता हजारों हजार की संख्या में सम्मेलन में शामिल होकर विधानसभा 2025 का जीत का आगाज करेंगे। राधा मोहन शर्मा ने कहा कि इस सम्मेलन में प्रदेश के कई नेता एवं एनडीए के प्रदेश के नेता शामिल होंगे जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ,उमेश कुशवाहा , बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह, जनक राम, माननीय मंत्री महेश्वर हजारी,हरि सहनी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, लोजपा (आर )के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता, हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शंकर माझी एवं प्रदेश के नेता शामिल रहेंगे। मौके पर बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी नरेश शाह जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल,जिला महामंत्री रामनाथ पांडे गोविंदा अधिकारी सौरभ कुमार मालाकार मौजूद थे ।