अगले सप्ताह से डायट में शिक्षक बनाएंगे बायोमेट्रिक अटेंडेंस
सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने में कोताही करने

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया गया है। अब शिक्षक किसी भी प्रकार की कोताही नहीं कर सकेंगे, वहीं शिक्षकों द्वारा कोताही बरते जाने पर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला मुख्यालय के डायट प्रशिक्षण केंद्र में भी अगले सप्ताह से बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली की शुरुआत हो जाएगी।
इस बाबत डायट की प्राचार्य श्रुति ने बताया कि शनिवार देर शाम इसके इंस्टालेशन का काम पूरा कर लिया गया है। फिलहाल तीन से चार दिन तक इसका ट्रायल चलेगा। इसके बाद नियमित रूप से इसे शिक्षकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इधर, जिला शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के अन्य प्रशिक्षण केंद्रों में इसे शुरू किया जा चुका है। गौरतलब है कि राज्य मुख्यालय ने सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान लगातार शिक्षकों के प्रशिक्षण से गायब रहने की शिकायत के बाद रोजाना शिक्षकों को तीन बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए तीन अलग-अलग समय अवधि तय की गई है। साथ ही सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए अटेंडेंस के आधार पर ही प्रशिक्षण पूरा करने का प्रमाण पत्र शिक्षकों को दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।