ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबिहपुर: युवाओं में लीडरशिप होनी चाहिए

बिहपुर: युवाओं में लीडरशिप होनी चाहिए

नेहरू युवा केंद्र भागलपुर द्वारा गुरुवार को पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन बिहपुर में किया गया। अध्यक्षता आदित्य कुमार एवं संचालन अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैप्पी आनंद भारद्वाज ने...

बिहपुर: युवाओं में लीडरशिप होनी चाहिए
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 28 Feb 2020 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

नेहरू युवा केंद्र भागलपुर द्वारा गुरुवार को पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन बिहपुर में किया गया। अध्यक्षता आदित्य कुमार एवं संचालन अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैप्पी आनंद भारद्वाज ने किया। इसमें ग्रामीण विकास, नमामि गंगे, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, योग, अंधविश्वास आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महंथ नवल किशोर दास ने बताया की नेहरू युवा केंद्र संगठन युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। सरकार द्वारा युवाओं के लिए कई जन कल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं। युवाओं में लीडरशिप होनी चाहिए। जिस क्षेत्र में युवा जाएं अपना नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश झा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र का उद्देश्य गांव से आए युवा वर्गों को सरकार से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताना समाज की मुख्यधारा से जोड़ना, युवा क्लब का गठन करना, खेल एवं चीजों पर प्रोत्साहन करना। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के बिहपुर के स्वयंसेवक सोनम कुमारी, फ्रूटी कुमारी, प्रिंस कुमार, राजेश कुमार, रामानुजन, आनंद कुमार, छोटू कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें