राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन में बिहार को कांस्य
सेमीफाइनल में तमिलनाडु से हारी टीम, तीसरा स्थान हासिल बिहार टीम की कप्तान प्रिया सिंह

भागलपुर, वरीय संवाददाता महाराष्ट्र के रायगढ़ में चल रहे 70 वें सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार महिला टीम की जीत का कारवां सेमीफाइनल में थम गया। इस हार के साथ ही बिहार की महिला टीम को प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल हुआ और टीम को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
सेमिफाइनल में तमिलनाडु की टीम ने बिहार की टीम को कड़े संघर्ष के बाद 35-27, 35-30 से हरा दिया। बिहार की टीम की ओर से टीम की कप्तान प्रिया सिंह ने न केवल शानदार प्रदर्शन किया बल्कि टीम की खिलाड़ी वंदना कुमारी, युक्ता रानी, पूनम कुमारी, कविता कुमारी, सोनाली घोष, निधि कुमारी व नवगछिया की अभिलाषा कुमारी को शानदार खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली बिहार महिला टीम की कप्तान प्रिया सिंह को चैंपियनशिप का 'स्टार प्लेयर ऑफ इंडिया' का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
टीम के इस प्रदर्शन पर टीम व टीम के प्रशिक्षक विकास कुमार को बाल बैडमिंटन संघ बिहार के अध्यक्ष सह एमएलसी प्रो. नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष प्रो. सुहेली मेहता, मिथिलेश कुमार मंडल, संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल, राज्य सचिव गौरी शंकर, राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन कुमार गुप्ता, राकेश रंजन, अनामिका पासवान आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।