सुपौल: कालबद्ध प्रोन्नति नहीं मिला तो होगा आंदोलन
किशनपुर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राकेश रंजन ने की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों की मांगें समय पर नहीं मानी गईं, तो आंदोलन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष...

किशनपुर, एक संवाददाता। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बगल में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता राकेश रंजन ने की। उन्होंने कहा कि ससमय शिक्षकों की मांगों की पूर्ति नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष परमानंद प्रभाकर ने कहा कि पूर्व से लंबित मांग को विभागीय आदेश में है। इसमें कालबद्ध प्रोन्नति देने की बात कही गई है। जिला प्रतिनिधि सतंजीव झा ने कहा कि लंबित अंतर वेतन का भुगतान सालों से अटका पड़ा है। बैठक में उपेंद्र पासवान, मनोज कुमार, गणेश कुमार, लक्ष्मण कुमार राम, भरत पासी, सिकंदर कुमार, दुर्गेश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।