अररिया : शिक्षा विभाग का एचआरएमएस पोर्टल किया जाए अपडेट, विसंगतियां होंगी दूर
अररिया के प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पिछले 8 महीनों से योग्य शिक्षकों को उनके वेतन में 10,000 से 15,000 रुपए की...

अररिया । वरीय संवाददाता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई अररिया के अध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के नाम एक ज्ञापन डीईओ अररिया के माध्यम से सौंपते हुए आग्रह किया कि एचआरएमएस पोर्टल को अपडेट किया जाए। उन्होंने बताया कि जिले के शिक्षक पूरी तन्मयता एवं ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। फिर भी जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक के रूप में राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त किए हैं। लेकिन बहुत ही खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त किए वैसे शिक्षकों को पूर्व में मिल रहे वेतन के मुकाबले पिछले 8 माह से प्रत्येक माह 10 हजार रु से 15 हजार रु तक कम प्राप्त हो रहा है।
जिससे ऐसे शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनको लग रहा था कि राज्यकर्मी बनने के उपरांत उनकी वेतन में वृद्धि होगी लेकिन वेतन में कमी होने के कारण वे हताश एवं निराश हैं। उनको घटा हुआ वेतन न मिले इनके लिए विभाग को यथाशीघ्र एचआरएमएस पोर्टल को अपडेट करने की नितांत आवश्यकता है। एचआरएमएस पोर्टल पर मूल वेतन 28140 से अधिक अपलोड नहीं हो पारहा है, वही महंगाई भत्ता 55% के बजाए केवल 50% ही अपलोड है, आवास भत्ता में भी विसंगतियां हैं। उन्होंने सभी प्रकार के विसंगतियों का निराकरण करते हुए एचआरएमएस पोर्टल को अपडेट करने की मांग की है ताकि शिक्षकों को मिल रहे घटे हुए वेतन से मुक्ति मिल सके एवं तनावमुक्त होकर शिक्षण कार्य का संपादन कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




