Bihar Health Minister Honors Araria for Kalaazar Control Achievement अररिया: कालाजार नियंत्रण के लिए सरकार ने अररिया स्वास्थ्य विभाग को किया सम्मानित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Health Minister Honors Araria for Kalaazar Control Achievement

अररिया: कालाजार नियंत्रण के लिए सरकार ने अररिया स्वास्थ्य विभाग को किया सम्मानित

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अररिया स्वास्थ्य विभाग को कालाजार नियंत्रण के लिए सम्मानित किया। 2024 में जिले में केवल 10 मरीज मिले हैं, जो कि सकारात्मक संकेत है। अररिया जिला अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 25 Dec 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: कालाजार नियंत्रण के लिए सरकार ने अररिया स्वास्थ्य विभाग को किया सम्मानित

फारबिसगंज, निज संवाददाता। कालाजार नियंत्रण के लिए पटना स्थित मोर्या होटल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अररिया स्वास्थ्य विभाग को सम्मानित किया । इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह पूरे टीम के साथ पुरस्कार ग्रहण किए। बताया जाता है कि 10 हजार की आबादी पर अधिकतम एक मरीज को नियंत्रण की सूची में रखा जाता है। जबकि जिले में वर्ष 2024 में मात्र 10 मरीज ही मिले हैं। इस तरह अररिया के साथ-साथ बिहार के सारण और सीतामढ़ी जिले के स्वास्थ्य विभाग भी विशेष रूप से पुरस्कृत किए गए। इस संबंध में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार से कालाजार उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा 2026 तक का समय दिया गया है। मगर वर्ष 2022 से ही यह नियंत्रण में है। विगत तीन वर्षों के दौरान कालाजार मरीजों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है। बिहार के 11 सर्वाधिक प्रभावित जिले में 2008 तक प्रतिवर्ष 04 हजार कालाजार के मरीज इस रोग से ग्रसित होते थे और दर्जनों मौतें भी होती थी । मगर अररिया जिला में वर्तमान वर्ष 2024 में अब तक मात्र 10 मरीज ही पाया गया है । यह

संख्या लगातार घट रही है । डॉक्टर अजय ने बताया कि प्रति 10 हजार की आबादी पर एक मरीज या इससे कम साल में मिलता है तो इसे नियंत्रित सूची में रखा जाता है । जबकि अररिया जिले की आबादी के हिसाब से महज 10 मरीज काफी ही अच्छे संकेत हैं और इसे नियंत्रण के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अररिया जिला में कालाजार कंट्रोल की दिशा में कुछ विशेष योजना के तहत अभियान चलाया गया है। इस योजना की चर्चा पटना में आयोजित कार्यशाला में भी हुई और इसे अपनाने का भी निर्देश मंत्री द्वारा दिया गया। डॉ अजय कुमार ने बताया कि बिहार के कुल 33 जिले कालाजार से प्रभावित थे जो लगातार समाप्त हो गया है । यह भी कहा कि वर्क इन प्रोग्रेस शून्य होने के बावजूद भी काम चल रहा है और केस बढ़ नहीं रहा है ।

एलिमिनेशन के दायरे में है जिला

बताया जाता है अररिया जिला का स्वास्थ्य विभाग कालाजार मामले में एलिमिनेशन के कैटेगरी में खड़ा है। इस संबंध में डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन केटेगोरी होता है जिसमें पहले कंट्रोल यानि नियंत्रण , दूसरा एलिमिनेशन और तीसरा इरेडिकेशन । जहां एक भी मरीज नहीं मिलती है उसे इरीगेशन के दायरे में रखा जाता है। जबकि अररिया जिला कंट्रोल से भी आगे बढ़कर एलिमिनेशन के दायरे में है । इधर कालाजार नियंत्रण के मामले में अररिया जिला स्वास्थ्य विभाग के सम्मानित होने से खासकर स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मान मिलने के बाद विभाग के कर्मी एवं पदाधिकारी और सक्रिय हो गए हैं और इस परफॉर्मेंस में लगातार सुधार ही होता चला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।