Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Elections Preparation Meeting Held in Bhagalpur for Smooth Voting Process
हर बूथ पर रैंप, अलग शौचालय और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट अनिवार्य : डीएम

हर बूथ पर रैंप, अलग शौचालय और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट अनिवार्य : डीएम

संक्षेप: भागलपुर में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान केंद्र के अंदर फोर्स को प्रवेश नहीं मिलेगा, वे केवल बाहर से सुरक्षा करेंगे।

Fri, 17 Oct 2025 06:27 AMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी कोषांगों के वरीय और नोडल पदाधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने मतदान और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई निर्देश दिए। डीएम डॉ. चौधरी ने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्र के अंदर फोर्स को प्रवेश नहीं मिलेगा, फोर्स केवल बाहर से केंद्र की सुरक्षा करेगी।

मतदाताओं को व्यवस्थित कतार में लगाने की जिम्मेदारी होमगार्ड जवानों की होगी। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं अनिवार्य की गई हैं। जैसें; सभी बूथों पर रैंप, महिला और पुरुष के लिए अलग शौचालय (जिस पर स्पष्ट रूप से लिखा हो), मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को सभी मतदान केंद्रों का रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया गया है। जिन भवनों में पांच या उससे अधिक बूथ होंगे, वहां रस्सी और साइनेज (दिशा सूचक) लगाए जाएंगे ताकि मतदाताओं को अपने बूथ तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

बुजुर्ग और दिव्यांग (पीडब्लूडी) मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए टोला सेवक की तैनाती की जाएगी। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत, हर दस बूथों पर एक सेंटर प्वाइंट और हर तीन सेक्टर पर एक लाइटमैन की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा, सामग्री कोषांग को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बूथ के लिए मच्छर कॉइल और माचिस के साथ-साथ चार लाल झंडे और एक ए4 साइज का साइनेज (जिस पर ‘मतदान केंद्र परिसर के अंदर प्रवेश कर चुके हैं अंकित हो) जरूर रखे जाएं।