Bihar Day Celebrations in Triveniganj School Kids Promote Social Issues सुपौल : बिहार दिवस पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने मुख्यालय में निकाली प्रभात फेरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Day Celebrations in Triveniganj School Kids Promote Social Issues

सुपौल : बिहार दिवस पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने मुख्यालय में निकाली प्रभात फेरी

त्रिवेणीगंज । निज संवाददाता बिहार दिवस पर त्रिवेणीगंज मुख्यालय में स्कूली बच्चों ने शनिवार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 March 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : बिहार दिवस पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने मुख्यालय में निकाली प्रभात फेरी

त्रिवेणीगंज । निज संवाददाता बिहार दिवस पर त्रिवेणीगंज मुख्यालय में स्कूली बच्चों ने शनिवार की सुबह साइंस कॉलेज परिसर के प्रभात फेरी निकाली प्रभात फेरी को बीडीओ अविनव भारती, बीपीआरओ मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी मुख्यालय के मेन रोड खट्टर चौक, पुरानी बैंक चौक, दुर्गा मंदिर चौक, ब्लॉक चौक, प्रखंड, अनुमंडल कार्यालय होते हुए पुनः साइंस कॉलेज पहुंचा। नप क्षेत्र के डपरखा मिडिल स्कूल, रामजी दास मिडिल स्कूल, सुभाष कन्या मिडिल स्कूल, हाई स्कूल आदि स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी में तख्ती के जरिए शराबबंदी, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा समेत कई मुद्दों पर स्लोगन के जरिए संदेश दिए। बता दें कि 22 मार्च बिहार के लिए काफी खास होता है. इसी दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाते हैं। 22 मार्च 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में सत्ता संभाली तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने का ऐलान किया. इसका मुख्य मकसद राज्य की विशिष्टताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग और बिहारी होने पर गर्व करने के लिए था। 113 वां बिहार दिवस पर अनुमंडल कार्यालय सहित कई स्कूलों में गीत - संगीत, चित्रकारी, रंगोली आदि का भी आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।