Bihar BPSC Exam Causes Chaos at Bhagalpur Station as Candidates Demand Special Trains बीपीएससी परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर रही भारी भीड़ , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar BPSC Exam Causes Chaos at Bhagalpur Station as Candidates Demand Special Trains

बीपीएससी परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर रही भारी भीड़

परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने नहीं चलाई परीक्षा स्पेशल ट्रेन दुमका-पटना एक्सप्रेस में परीक्षार्थियों की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 14 Sep 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
बीपीएससी परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर रही भारी भीड़

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बीपीएससी की परीक्षा के बाद स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही। बांका की रश्मि कुमारी, मणिभूषण कुमार और प्रह्लाद कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए थी। वेटिंग हॉल भी खचाखच भरा हुआ था तो जिसे जहां जगह मिली वहीं लेट गया। गयाजी से आए सुरेंद्र ने बताया कि दो बच्चों की परीक्षा भागलपुर में थी। आने पर तो दिक्कत नहीं हुई लेकिन वापस लौटने में भीड़ से ज्यादा दिक्कत होगी। रेलवे को अस्थाई तौर पर व्यवस्था करानी चाहिए थी। 2 बजे परीक्षा छूटने के बाद जब भीड़ पहुंची तो पहली ट्रेन 02:53 पर रामपुरहाट-गया पैसेंजर मिली।

जमालपुर, किऊल, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा जाने वाले परीक्षार्थी चढ़ गए। महिला यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में दिक्कत हुई। राज्य के दूरदराज इलाकों से आए लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। परीक्षा देकर लौटने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ से स्टेशन पट गया। रात में ही पहुंचे परीक्षार्थी और अभिभावकों को प्लेटफार्म पर ही रात गुजारनी पड़ी। स्टेशन पर डॉरमेट्री में पांच बेड होने से लोगों को दिक्कत हुई। दूसरी जगहों पर स्पेशल ट्रेनें तक चलाई गई लेकिन यहां भीड़ संभालने के लिए किसी तरह की रेलवे ने तैयारी नहीं की थी। परीक्षार्थियों की भीड़ सबसे ज्यादा दुमका-पटना एक्सप्रेस से गई। रिजर्वेशन डिब्बे में भीड़ के चढ़ने से यात्रियों को दिक्कत हुई। कई यात्रियों की ट्रेन छूटी। ट्रेन में भीड़ इस कदर थी कि अधिकारियों को 10 मिनट से ज्यादा का ठहराव देना पड़ा। ये ट्रेन 04:20 पर आई और 04:41 पर रवाना की गई। बता दें कि परीक्षार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे परीक्षा स्पेशल चलाता है। मुज्जफरपुर से तीन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई गई। कोट पहले से ही भागलपुर से स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। परीक्षार्थियों को उसका लाभ लेना चाहिए। - दीप्तीमोय दत्ता, सीपीआरओ, पूर्व रेलवे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।