व्यवसाइयों ने एनडीए के समर्थन में बंद रखी दुकानें
भागलपुर में प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा के उपयोग के विरोध में एनडीए के बिहार बंद का समर्थन किया गया। व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा, जबकि सड़क पर वाहनों का परिचालन जारी रहा। भाजपाइयों ने...

भागलपुर। प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में एनडीए के बिहार बंद के आह्वान को गुरुवार को समर्थन मिला। शहर के व्यवसाइयों ने खुद ही अपनी दुकानों को एनडीए के आह्वान पर बंद रखा था। हालांकि इस दौरान सड़कों पर वाहनों का परिचालन होता रहा। इधर तिलकामांझी चौक पर भाजपाइयों ने बांस बल्ला लगाकर जीरोमाइल की ओर जाने वाली सड़क को अवरूद्ध कर दिया। जिसकी वजह से वाहनों को वहां से निकलने के लिए गली मोहल्लों का सहारा लेना पड़ा। बंद के दौरान भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम (सेकुलर) आदि घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल थे। इधर एनडीए समर्थकों ने शहर के मुख्य बाजार में भी घूम कर लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की।
दिन 12 बजे तक लगभग पूरे जिला में बंद को सफल बनाने के बाद कार्यकर्ता लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




