Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihar Assembly Petition Committee Subcommittee Visits Bhagalpur for Implementation Review
बिहार विधानसभा की निवेदन समिति पहुंची भागलपुर
बिहार विधानसभा की निवेदन समिति की उप समिति-2 शनिवार शाम भागलपुर पहुंची। समिति रविवार को जिलों से संबंधित निवेदनों की जांच करेगी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जानकारी देने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 Aug 2024 07:09 PM
भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा की निवेदन समिति की उप समिति-2 शनिवार शाम भागलपुर पहुंची। समिति में बिहपुर के भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र भी हैं। समिति रविवार को जिलों से संबंधित निवेदनों की विषय वस्तु के क्रियान्वयन की जांच के लिए अध्ययन यात्रा करेगी। इसको लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को विभाग से संबंधित जानकारी देने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। समिति रविवार को सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।