Bihar Assembly Elections 2025 Training Program for Personnel from October 12-17 किशनगंज: निर्वाचन के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण 12 अक्टूबर से प्रारंभ, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Assembly Elections 2025 Training Program for Personnel from October 12-17

किशनगंज: निर्वाचन के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण 12 अक्टूबर से प्रारंभ

किशनगंज में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण 12 से 17 अक्टूबर 2025 तक होगा। इस दौरान लगभग 2800 कर्मियों को ईवीएम/वीवीपैट के प्रयोग की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 9 Oct 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: निर्वाचन के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण 12 अक्टूबर से प्रारंभ

किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, सुचारु एवं निष्पक्ष संचालन हेतु प्रतिनियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण आगामी 12.10.2025 से 17.10.2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक पाँच (05) निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर संपन्न होगा, जिसमें औसतन 2800 कर्मियों द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त किया जाना है। प्रशिक्षण के लिए मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज (11 कमरे), इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, किशनगंज (15 कमरे), 2 बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज (14 कमरे), नेशनल उच्च विद्यालय, किशनगंज (09 कमरे) एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुराना खगड़ा, किशनगंज (10 कमरे) को चिन्हित किया गया है। प्रत्येक स्थल पर ईवीएम/वीवीपैट की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।

प्रतिभागी कार्मिक अपने यूनिक सीरियल नंबर के अनुसार आवंटित कमरों में निर्वाचन प्रक्रिया, पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी के कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण अवधि में सभी प्रतिभागियों को भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशों से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण को प्रभावी एवं व्यवस्थित बनाने हेतु नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग, किशनगंज द्वारा सभी पाँचों प्रशिक्षण स्थलों पर सतत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, जेनरेटर, कुर्सी, टेबल, माइक्रोफोन, प्रोजेक्टर, बैनर, फ्लैक्स,, पेपर श्रेडिंग मशीन, पेन, रबर बैंड, गोंद, प्लास्टिक ट्रे आदि की संपूर्ण व्यवस्था उप निर्वाचन पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा की जाएगी। सभी प्रशिक्षण स्थल पर हेल्प डेस्क कार्यरत रहेगा, जहाँ कार्मिकों की जिज्ञासा का समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त “हैंड्स ऑन ट्रेनिंग” की विशेष व्यवस्था भी की गई है, जिसके अंतर्गत प्रतिभागी प्रत्यक्ष रूप से ईवीएम/वीवीपैट का अभ्यास कर सकेंगे। प्रशिक्षण स्थलों की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रवेश द्वार पर कर्मियों की जाँच की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ (पान, गुटखा, तम्बाकू आदि) अंदर न लाया जा सके। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), किशनगंज द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। प्रशिक्षण अवधि में कार्मिकों की सुविधा हेतु सभी स्थलों पर स्वच्छ पेयजल, चाय, अल्पाहार, दोपहर का भोजन, चिकित्सकीय सहायता, दवाइयाँ, डिस्पोज़ल गिलास, टैंकर एवं सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, ताकि सम्पूर्ण प्रक्रिया का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जा सके। प्रशिक्षण में सभी प्रतिनियुक्त कार्मिकों से अपेक्षा की गई है कि वे समय पर उपस्थिति दें, प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखें तथा मोबाइल साइलेंट मोड में रखें। प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत प्रशिक्षण स्थल की साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।