लखीसराय : डिस्पैच सेंटर बनाने को लेकर खेल भवन और आर लाल कॉलेज का निरीक्षण
लखीसराय जिला प्रशासन आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों में जुट गया है। डीएम मिथिलेश मिश्र ने मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने और आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। खेल भवन परिसर में विभिन्न...

लखीसराय । एक प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शनिवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। उन्होंने खेल भवन एवं आर. लाल कॉलेज कैंपस स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर चुनाव संबंधी तैयारियों की गहन समीक्षा की। डीएम ने बताया कि इस बार दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों बूथों की संख्या बढ़ाई गई है। बूथों की संख्या बढ़ने के कारण अतिरिक्त कमरे और व्यवस्था की आवश्यकता होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए खेल भवन परिसर में पर्याप्त जगह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
यहां लखीसराय विधानसभा के लिए पार्टी मिलान स्थल, ईवीएम वितरण केंद्र और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही गांधी मैदान में वाहनों की पार्किंग व लगाने की सुविधा को भी पुख्ता किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने चुनावी तैयारियों से जुड़े कई बिंदुओं की जानकारी ली। इनमें पोलिंग पार्टी मिलन केंद्र, डिस्पैच सेंटर की कार्यप्रणाली, बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक संबंधी पहलुओं की समीक्षा शामिल थी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी व्यवस्थाएं तय समय से पहले पूरी करनी होंगी। वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए आर. लाल कॉलेज कैंपस और मैदान को तैयार किया जा रहा है। यहां से पोलिंग पार्टियों को आवश्यक सामग्री वितरण और प्रेषण की व्यवस्था होगी। इसके अलावा अष्ट घाटी पोखर के बगल में जिला परिवहन विभाग द्वारा वाहन पड़ाव स्थल विकसित किया जाएगा, ताकि चुनावी कार्यों में लगे वाहनों के ठहराव और आवाजाही में कोई बाधा न आए। निरीक्षण के दौरान एसपी पंकज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर सीटू शर्मा, वरीय समाहर्ता शशि कुमार, शशांक कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, और खेल पदाधिकारी रवि कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे। सभी अधिकारियों को उनके-अपने दायित्वों के अनुसार स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि निर्वाचन कार्य राज्य और जिला प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर बूथ और हर व्यवस्था को सुरक्षित, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन पूरी गंभीरता से जुटा है। आने वाले दिनों में सभी तैयारियों को अंतिम रूप देकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष एवं सफल मतदान सुनिश्चित किया जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




