Bihar Assembly Elections 2025 Lakhisarai District Administration Inspects Counting Center Preparations लख्बीसराय: मतगणना केंद्र बनाने को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Assembly Elections 2025 Lakhisarai District Administration Inspects Counting Center Preparations

लख्बीसराय: मतगणना केंद्र बनाने को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण

लखीसराय जिला प्रशासन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गया है। डीएम मिथिलेश मिश्र ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया, जहां मतगणना केंद्र की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा, बारीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 10 Sep 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
लख्बीसराय:  मतगणना केंद्र बनाने को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण

लखीसराय एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय का निरीक्षण किया। यहां विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना केंद्र बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, नगर परिषद पदाधिकारी अमित कुमार तथा भवन निर्माण एवं पीएचईडी विभाग के जूनियर इंजीनियर भी मौजूद थे। अधिकारियों की टीम ने मतगणना केंद्र की प्रस्तावित व्यवस्था को बारीकी से देखा और कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले काउंटिंग हॉल का जायजा लिया गया। यहां आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था, मतगणना कर्मियों और अन्य अधिकारियों के बैठने की सुविधा, टेबल लगाने की समुचित व्यवस्था तथा लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना काउंटर बनाने की योजना पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही, मतगणना के दिन भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि प्रवेश द्वार से लेकर मतगणना हॉल तक सुरक्षा और आवाजाही की व्यवस्था स्पष्ट और सुचारु हो।निरीक्षण के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित भंडारण के लिए स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम को पूरी तरह से सुरक्षित और त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से लैस किया जाए। साथ ही वहां सीसीटीवी कैमरे और चौबीसों घंटे पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया।डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतगणना केंद्र की व्यवस्था में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समय पर सभी कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया। जिला प्रशासन का दावा है कि मतगणना केंद्र की तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएंगी, ताकि मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। इसके साथ ही परीक्षा के रहने के लिए अलग रूम और स्ट्रांग रूम में कई प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी बिंदुओं पर जानकारी ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।