सहरसा: डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
सहरसा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए पुनाच में एसएसटी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 12 चिन्हित स्थलों पर एसएसटी कार्यशील...

सहरसा,। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर महिषी प्रखंड अंतर्गत पुनाच में सहरसा - दरभंगा सीमा पर एसएसटी के लिए चिन्हित स्थल एवं की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ हीं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 12 चिन्हित स्थलों पर एसएसटी कार्यशील रहेगा।निरीक्षण के क्रम में वरीय पदाधिकारी निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग मृत्युंजय कुमार एवं नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेयांश तिवारी,वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था राजू कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




