बीएयू को कृषि सम्मेलन में मिले दो उत्कृष्ट अवार्ड
फोटो है : प्रसार शिक्षा निदेशक और उप निदेशक ने ग्रहण किया पुरस्कार बीएयू
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। नई दिल्ली में चल रहे टिकाऊ कृषि सम्मेलन और अवार्ड्स कार्यक्रम में बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर को दो उत्कृष्ट अवार्ड से नवाजा गया। इसमें पहला अवार्ड ‘प्रसार और प्रशिक्षण उत्कृष्टता पुरस्कार और दूसरा ‘हरियाली उत्पादन नवाचारी पुरस्कार शामिल है। दोनों पुरस्कारों को बीएयू के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आरके सोहाने और सह निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरएन सिंह ने प्राप्त किया। यह कार्यक्रम इंडिया हैबिबेट सेंटर में एग्रकल्चर पोस्ट डॉटकॉम और इंडी एग्री द्वारा किया गया था। प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. सोहाने ने बताया कि कुलपति प्रो. डीआर सिंह के नेतृत्व में चल रहे कार्यों का परिणाम है कि दोनों पुरस्कार बीएयू को मिले हैं। उन्होंने बताया कि ‘प्रसार और प्रशिक्षण उत्कृष्टता पुरस्कार विवि द्वारा बिहार राज्य में कृषि के प्रसार और किसानों के उत्थान के लिए किए गए बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रदान किया गया। बीएयू ने अपनी विभिन्न इकाइयों के माध्यम से विगत वर्ष 2853 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए थे। इसमें 103506 पुरुष और महिला किसानों ने हिस्सा लिया था। जबकि किसान चौपाल से भी काफी संख्या में लोग जुड़े थे।
बीएयू के पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि ‘हरियाली उत्पादन नवाचारी पुरस्कार विवि परिसर में सघन हरियाली लाने, विभिन्न उद्यानों, फूलों के कचरों से विभिन्न उत्पाद बनाने, खाली स्थानों को खेती के उपयोग में लाने, रूफ गार्डिनिंग, मृदा स्वास्थ के लिए किए गए कार्य, पार्थेनियम जागरूकता आदि के लिए प्रदान किया गया।
बीएयू कुलपति प्रो. डीआर सिंह ने कहा कि बीएयू अपने राज्य में कृषि और कृषकों के उत्थान के लिए बेहतर कार्य कर रही है। साथ ही हम टिकाऊ खेती और हरित आच्छादन (ग्रीन कवरेज) को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस प्रयास को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है। इससे हम सभी का उत्साहवर्द्धन होगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।