15वें स्थापना दिवस पर सोनवर्षा के किसान को किया सम्मानित
बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने 15वें स्थापना दिवस मनाया, किसान को नवाचारी सिंचाई तकनीक के लिए सम्मानित किया।
बिहपुर, संवाद सूत्र। सोमवार को सबौर में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के 15वें स्थापना दिवस पर बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा झलाड़ी टोला निवासी सर्वेंश कुमार मिलकी/गरमा माशरूम में टी-कप सिंचाई तकनीक से जल प्रबंधन के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए। विश्वविदुयालय के 15वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में सक्रिय भागीदारी और जुगाड़ तकनीक द्वारा नवाचार को लेकर मुख्य अतिथि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की मौजूदगी में यह प्रशस्ति पत्र निदेशक प्रसार शिक्षा आर के सोहाने ने सर्वेंश को प्रदान किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डीआर सिंह समेत वैज्ञानिक एके मौर्या और कई गणमान्य मौजूद थे। इधर सर्वेया ने बताया कि बीएयू से प्रशिक्षण और कौशल विकास के प्रशिक्षण की जानकारी लेकर रजिस्ट्रेशन कराया। जिसके बाद मैंने कौशल विकास के प्रशिक्षण की शुरूआत की। वहीं सर्वेश ने अपने इस सम्मान का श्रेय विश्वविद्यालय की कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी के मार्गदर्शन को दिया। सर्वेश बताते हैं कि मैं मशरूम उत्पादन के साथ-साथ मशरूम प्रशिक्षण भी राज्य के कई जिलों में दे चुका हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।