ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकार से शराब की बड़ी खेप जब्त, तस्कर फरार

कार से शराब की बड़ी खेप जब्त, तस्कर फरार

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। ललितग्राम ओपी क्षेत्र के मधुबनी वार्ड 6 के पास एनएच...

कार से शराब की बड़ी खेप जब्त, तस्कर फरार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 13 Nov 2023 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। ललितग्राम ओपी क्षेत्र के मधुबनी वार्ड 6 के पास एनएच 57 पर गुप्त सूचना पर एक कार से नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली मधुबनी वार्ड 6 से एनएच 57 के रास्ते से तस्कर एक कार से शराब की खेप लेकर जाने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस मधुबनी वार्ड 6 में एनएच 57 को नाकेबंदी कर दी। कुछ देर के बाद एक कार को आते देखा गया। चालक ने सामने पुलिस को देख कार लेकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर और चालक कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो 690 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। कार मालिक और तस्कर का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े