ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरअब्जूगंज रेलवे फाटक के पास बड़ा हादसा टला

अब्जूगंज रेलवे फाटक के पास बड़ा हादसा टला

सुल्तानगंज के पास अब्जूगंज रेलवे फाटक पर मंगलवार को बड़ी घटना हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रेन गुजरने के बाद गेट खुला और दूसरी लाइन पर एक मालगाड़ी आ...

अब्जूगंज रेलवे फाटक के पास बड़ा हादसा टला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 20 Nov 2018 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सुल्तानगंज के पास अब्जूगंज रेलवे फाटक पर मंगलवार को बड़ी घटना हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रेन गुजरने के बाद गेट खुला और दूसरी लाइन पर एक मालगाड़ी आ गई।

आनन-फानन में कई लोग साइकिल और बाइक छोड़कर भागे। इस मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी दी गई। हालांकि रेलकर्मी बता रहे हैं कि गेट नहीं खुला था बल्कि अगल-बगल से लोग घुसकर ट्रैक पार कर रहे थे।जमालपुर-साहिबगंज डाउन बर्धमान पैसेंजर सुबह 8.36 बजे सुल्तानगंज स्टेशन से खुली थी।

अब्जूगंज हॉल्ट पर 8.38 बजे पहुंची। हॉल्ट से आगे फाटक तब बंद था। ट्रेन रेलवे फाटक से गुजरी तो फाटक को खोल दिया गया। इसके बाद दोनों ओर से लोगों का आना-जाना शुरू हो गया।

लगभग दो मिनट के बाद ही अप लाइन से मालगाड़ी दिख गई। हालांकि तबतक फिर से फाटक बंद कर दिया गया लेकिन बीच में काफी लोग फंस गए। कुछ लोग डाउन लाइन की तरफ भागे। कोई हादसा तो नहीं हुआ लेकिन जैसी स्थिति थी कि अनहोनी भी हो सकती थी।

इस बाबत कुछ रेलकर्मी ने यह कहते हुए गेटमैन को बेकसूर बताया कि एक ट्रेन गुजरने के बाद सड़क पर खड़े लोग दबाव देकर गेट को खुलवाते हैं। कई बार गेट के नीचे से घुस जाते हैं। मंगलवार को इसी वजह से इतनी अफरातफरी मची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें