ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरभतोड़िया: आपसी घरेलू विवाद में चचेरी बहु ने मां- बेटी को सोए अवस्था मे किरोसिन तेल छिड़ककर किया आग के हवाले, बेटी की मौत, मां गंभीर

भतोड़िया: आपसी घरेलू विवाद में चचेरी बहु ने मां- बेटी को सोए अवस्था मे किरोसिन तेल छिड़ककर किया आग के हवाले, बेटी की मौत, मां गंभीर

भतोड़िया: आपसी घरेलू विवाद में चचेरी बहु ने मां- बेटी को सोए अवस्था मे किरोसिन तेल छिड़ककर किया आग के हवाले, बेटी की मौत, मां...

भतोड़िया: आपसी घरेलू विवाद में चचेरी बहु ने मां- बेटी को सोए अवस्था मे किरोसिन तेल छिड़ककर किया आग के हवाले, बेटी की मौत, मां गंभीर
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 16 May 2020 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

भतोड़िया की घटनाआपसी घरेलू विवाद में चचेरी बहू ने घटना को दिया अंजाम, मां गंभीर आरोपी महिला व उसके दो भाइयों पर हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिमधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया पश्चिम टोला निवासी गोपाल मंडल की पत्नी दुलारी देवी (35) व उसकी बेटी पूजा कुमारी (आठ) को सोये अवस्था में केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी गयी। इस घटना में बेटी की मौत हो गयी और मां गंभीर रूप से जिंदगी व मौत की जंग लड़ रही है। उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला दुलारी देवी ने आग लगाने का आरोप अपनी चचेरी बहू बुलबुल देवी व उसके दो भाई नवीन मंडल व विकास मंडल पर लगाया है। घटना शनिवार की अहले सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि पीड़िता का फर्द बयान बरारी पुलिस ने नोट किया है। इसी बयान के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध हत्या व हत्या का प्रयास की एफआईआर दर्ज की जायेगी। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। गोतिया के चापानल से पानी लेने की सजा मिली मौतमायागंज अस्पताल पहुंचे आरोपित बुलबुल देवी की सास फुलन देवी व देवर वरुण मंडल ने बताया कि बासा स्थित अपनी जमीन पर गोपाल मंडल ने घर बनाना शुरू किया था जिसमें उसके घर के चापानल का पानी वे लोग उपयोग कर रहे थे। पानी लेने से बहू बुलबुल उसके परिवार को मना करती थी। दो दिन पहले बहू ने पानी लेने पर रोक लगा दी थी और छोटी सास दुलारी से खूब झगड़ा किया था। इस बात को लेकर बुलबुल के पति रतन मंडल ने उसे मारपीट भी की थी। इसके बाद वह काफी गुस्सा में थी। शुक्रवार रात आरोपी बुलबुल ने अमडंडा के जगरनाथपुर स्थित अपने मायके से अपने दो भाई नवीन मंडल व विकास मंडल को बुला लिया और देर रात अपने पति को रतन मंडल को कमरे में बंद कर आरोपी बहू ने अपने दो भाइयों के साथ सोये अवस्था में दुलारी व उसकी बेटी पूजा के ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी और सभी घर छोड़कर भाग गए। मां, बेटी के चिल्लाने पर घरवाले दोनों को बचाने दौड़े और बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। पूजा का शरीर पूरी तरह जल चुका था। बहू दुलारी 70 फीसदी जल गई। आनन-फानन में दोनों को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां पोती पूजा की मौत हो गयी और बहू की हालत डॉक्टरों ने गंभीर बताया है।इकलौती बेटी थी पूजा परिजनों ने बताया कि पूजा तीन भाइयों में सबसे छोटी व इकलौती बहन थी। उसके पिता गोपाल मंडल गुजरात में मजदूरी करता था, जो होली त्योहार में घर आया था। परिवार को इंदिरा आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसे मिले थे। लॉकडाउन में फंसे गोपाल मंडल इन्हीं पैसों से बासा स्थित अपने हिस्से की जमीन पर घर बना रहा था। जो उसके गोतिया को नहीं भाया और जलन की भावना में बहू बुलबुल व उनके दो भाइयों ने यह अमानवीय रिश्ते को शर्मसार कर देने की घटना को अंजाम दे दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें