वॉलीबाल
विजेता टीम को 16 हजार नकद और ट्रॉफी दिया गया
उपविजेता टीम को भी 11 हजार और ट्रॉफी दिया गया
बिशनपुर, निज संवाददाता
कोचाधामन प्रखंड की पाटकोई कला पंचायत में रविवार को एकदिवसीय डे-नाइट वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भागलपुर व शमशेरगंज कटिहार के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में भागलपुर ने शमशेरगंज को पराजित करते हुए कप पर अपना कब्जा जमा लिया।
आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा विजेता टीम भागलपुर को 16 हजार रुपये व उपविजेता टीम शमशेरगंज को 11 हजार दिया गया। इसके अलावा दोनों टीमों को ट्रॉफी भी दिया गया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा फरहत फातमा व राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने संयुक्त रूप से किया। सोमवार सुबह पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में भी खेल प्रतिभा कमी नहीं है। बस जरूरत है इस प्रतिभा को पहचानने और निखराने की। इस टूर्नामेंट में भागलपुर, कटिहार, कोलकाता, सिलीगुड़ी, सुल्तानगंज, रायगंज सहित 12 अन्य टीमों ने हिस्सा लिया।